भूली में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पति गिरफ्तार
धनबाद। भूली थाना क्षेत्र के आजादनगर में एक विवाहिता ने साड़ी के फंदे में झूलता शव मिला । इस घटना के बाद परिजनों ने आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगया है। पुलिस ने पति संतोष शर्मा को हिरासत में ले लिया है जबकि इस मामले में पति का कहना था कि शाम को काम से लौटने के बाद देखा की घर का गेट बंद था। किसी तरह खोला तो देखा की पत्नी बुधनी उर्फ लाडो फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने उसे सजा देने की नीयत से झपटना चाहा। भीड़ से काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को बचाकर थाने लायी।
मृतका बुधनी न्यू ख़रीक़ाबाद की रहने वाली थी की दो साल पहले उसका प्रेम विवाह आजाद नगर के रहने वाले ऑटो चालक संतोष ठाकुर से हुआ था। बुधनी 4 बहन में तीसरे नंबर पर थी और दो भाई भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की तफ्शीस में जुट गई हैं

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View