सदाफल विहंगम योग संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
पंडावेश्वर। सद्गुरु सदाफल विहंगम योग संस्थान के अध्यक्ष एवं सद्गुरु के उत्तराधिकारी पूज्य विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मदिन पर पंडावेश्वर स्थित आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलापरिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक आध्यात्मिक जगह आकर एक अलग अनुभूति हो रही है और सद्गुरु के शिष्यों ने रक्तदान महादान करके रक्त की कमी को दूर करने की जो पहल किय्या उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।
उन्होंने कहा कि आयोजको ने बताया कि पूरे विश्व स्तर पर सद्गुरु के अनुयायिओं ने आज के ही दिन एक साथ अपने सद्गुरु के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है ,जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ,जिला अस्पताल से आयी चिकित्सकों की टीम ने सद्गुरु के भक्तों समेत कुल 100 लोगों से रक्तदान किया।
कार्यक्रम के समय बैधनाथपुर पंचायत प्रधान जोवा साह, पंचायत सदस्य जमुना धीवर ,रोबिन पाल,टीएमसी नेत्री लख्खी घोष ,मनोज गांगुली ,सद्गुरु के भक्त आदित्य विश्वकर्मा, गणेश बर्नावस्ल ,सुप्रियो ,नंदकिशोर ,ओमप्रकाश ,संजीत मोदी ,समेत भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View