रानीगंज शहर का ऐतिहासिक 16 आना दुर्गा पूजा विसर्जन बड़े ही सादगी और नियम के तहत की गई
रानीगंज । रानीगंज शहर का ऐतिहासिक 16 आना दुर्गा पूजा विसर्जन आज शाम को बड़े ही सादगी और नियम के तहत की गई। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से बड़े ही सादगी और अनुशासित तरीके से यहाँ का पूजा विसर्जन की जा रही है कमिटी के सदस्यों का कहना है कि यहाँ के तमाम पूजा अर्चना की विधि ऐतिहासिक है लेकिन सभी विषयों पर ध्यान रखते हुए यहाँ पूजा आराधना की गई।
यहाँ के दुर्गा पूजा के साथ-विसर्जन का एक विशेष आकर्षण रहता है यहाँ की झांकियाँ पूरे को लाल चौक शिल्पाँचल में महसूस हुआ करता था क्योंकि परंपरा के अनुसार और समय अनुकूल झांकियाँ बनाई जाती थी पूरे शहर में परिक्रमा कर विसर्जन की परंपरा रही है जब तक यहाँ की मूर्ति विसर्जन ना हो जाए तब तक यहाँ आहट दुर्गा पूजा की रहती है यहाँ के विसर्जन के बाद भी लोगों के मन में तसल्ली होती है कि दुर्गा पूजा संपन्न हुआ ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View