कोयला तस्करों का नया ठिकाना बना पुटकी बलिहारी क्षेत्र, पेड़ों की कटाई कर की जा रही कोयले की खुदाई, प्रशासनिक अधिकारी झाड़ रहे अपना पल्ला
बी सी सी एल पुटकी बलिहारी क्षेत्र सात के अंतर्गत कपुरगढ़ा क्षेत्र में इनदिनों कोयला तस्करों ने अपना नया ठिकाना बना लिया है, ताज़ा मामला में कोयला सिंडिकेट इतने पर ही नहीं मान रहे, वे लोग पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचाने में कोई कशर नहीं छोड़ रहे हैं। अवैध कोयले कि कटाई में पेड़ व पौधे को काट रहे हैं। इसकी सूचना पर जब हमारी मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क कि टीम अवैध कोयला कटाई के स्थल पर पहुँची तब जानकारी मिली कैसे रात के अँधेरे में ये कोयला चोर अवैध कोयला की जे सी बी मशीन से खुदाई कर कोयले की तस्करी बिल्कुल बेखौफ़ धड़ल्ले से कर रहे हैं और पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।
हमारे क्राइम रिपोर्टर ने बताया कि रात के अँधेरे में आकर जे सी बी से कोयला काटा जाता हैं और उसे ट्रक में लोड करा कर बाहर भेजा जाता हैं, यह जगह बिल्कुल सी आई एस एफ कॉलोनी के ठीक पीछे जहाँ पर यह कार्य हो रहा हैं, किन्तु कोई भी प्रशासनिक अधिकारी को अभी तक भनक भी नहीं लगना अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रहा है।
इस मामले में जब सी आई एस एफ इंस्पेक्टर से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि बी सी सी एल प्रबंधन को बोलकर पहले भी उस जगह को भरवाने का कार्य किए थे और अवैध कोयला तस्करों द्वारा दोबारा मुँहाने को खोल दिया गया है। इस मामले को लेकर जब पी बी एरिया के प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और वो क्षेत्र इ जे एरिया भौरा के अंतर्गत आता है। वहाँ के प्रबंधक से बोलकर इस अवैध कोयला की कटाई को बंद कराया जाएगा ।
बहरहाल मामला कुछ भी चल रहा हो किन्तु ये कोयला चोर तो राजस्व की चोरी के साथ-साथ वन एवं पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचाने में कोई कमी नहीं कर रहे । अब देखना होगा की स्थानीय प्रशासन व बी सी सी एल प्रबंधक किया कदम उठाती है, या यह अवैध कोयला का कारोबार ऐसे ही बदस्तूर जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों ही सी आई एस एफ इंस्पेक्टर रोहित तेवतिया के दुवारा हुर्रिलाडीह सात नंबर मैगजीन घर के पास इस तरह के अवैध कोल माइंस को बंद कराया गया था और अब लगता है कि यही कोयला चोर फिर से कपुरगढ़ा में अपना नया अवैध कोल माइंस कर लिए । मंडे मॉर्निंग के क्राइम रिपोर्टर की रिपोर्ट।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View