सिख सेवा सोसायटी के तत्वाधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
रानीगंज। सिख सेवा सोसायटी के तत्वाधान में रानीगंज के सुप्रसिद्ध त्रिवेंणा हेल्थ केयर के चिकित्सकों ने कैंप में आए लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की। चिकित्सक शुभ्रांशु सामंतों एवं डॉ० शुभोजीत वाटोवल ने शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की । इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सोमा संतरा, अर्पणा रजक, इंद्रानी पात्रो, तनुश्री देवी एवं रीता देवी ने शिविर में आए लोगों की प्रेशर एवं शुगर की जाँच की। कुल 70 लोगों के स्वास्थ्य जाँच की गई।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अशोक अरोड़ा एवं बलजीत सिंह बग्गा ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया एवं कहा कि व्यस्त जीवन में समय निकालकर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंप के आयोजन में लोगों को स्वास्थ्य सेवा देकर अभूतपूर्व कार्य किया है इसके लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।
सिख सेवा सोसाइटी के सुमित सिंह, शैंकी सिंह , राजा सिंह सहित कई सदस्य गण मुख्य रूप से उपस्थित थे। संस्था की तरफ से रानीगंज के हील बस्ती डोम पाड़ा में सैकड़ों महिलाओं को सेनिटरी पैड प्रदान किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View