न्यू मटकुरिया से 13 वर्षीय लड़की हुई अगवा, चार युवकों पर है आरोप
धनबाद । शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के न्यू मटकुरिया कॉलोनी की एक महिला ने गुरुवार की सुबह अपनी 13 वर्षीय बेटी के अपहरण होने की शिकायत पुलिस के समक्ष की है। भुक्तभोगी महिला नमिता देवी ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह चार युवक उनकी 13 वर्षीय बेटी शिल्पा को घर से जबरन उठाकर ले गए।
महिला ने यह भी बताया कि पूर्व से ही पोस्को एक्ट के तहत आरोपी युवकों के खिलाफ मामला चल रहा है। ऐसे में उनकी बेटी का किडनैप हो जाने से उन्हें बुरे अंजाम की आशंका है। इस बाबत वह जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए बैंक मोड़ थाना पहुँची है।
जहाँ महिला ने रोते हुए मीडिया से गुहार लगाई कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए। बैंक मोड़ पुलिस महिला से पूछताछ करने के बाद नाबालिग लड़की की बरामदगी की कोशिश में जुट गई है।
बताया जाता है कि महिला अपनी दो बेटी के साथ न्यू मटकुरिया कॉलोनी में रहती है। गुरुवार की सुबह महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी बेटी को कुछ युवक जबरन उठाकर ले जा रहे हैं। जिसके बाद उसने शोर मचाया और थाना पहुँचकर मामले की शिकायत की।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View