बांग्लादेश में हो रही संप्रदाय दंगा एवं हिंदुओं के ऊपर हमला के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जुलूस निकाला
रानीगंज। बांग्लादेश में हो रही संप्रदाय दंगा एवं हिंदुओं के ऊपर हमला के विरोध में रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक आक्रोश जुलूस निकालकर नेताजी मोड़ पर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के तस्वीर को जलाया।
शाखा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम की जा रही है इसका विरोध करना हम हिंदुस्तानियों का धर्म है, लेकिन दुःख की बात तो यह है, किसी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रही है, लेकिन पूरे भारतवर्ष के हिंदुस्तानी उनके समर्थन में है। आज जिस प्रकार से सेकुलरिज्म का चोला पहने वाले नेतागण खामोश है, उन्हें इसी देश के लोग जवाब देंगे।
शाखा सचिव तेज प्रताप सिंह ने कहा कि दोहरा नीति करने वाले राजनीतिक पार्टियों को बता देना चाहते हैं कि यह तुष्टीकरण की नीति आपकी नहीं चलने वाली है। यह हिंदुस्तान है हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदुस्तानी कुरीतियों पर जवाब देंगे। इस रैली में शुभम रावत , लालू शर्मा, प्रमुख भी उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View