जीप उम्मीदवार प्रमोद सिंह ने मनोज सिंह का समर्थन करने का किया एलान
चौपारण । चुनावी सरगर्मी के बीच जिला परिषद सदस्य भाग 2 के उम्मीदवार सह भाजपा प्रदेश कोर कमिटी सदस्य मनोज सिंह ने मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र के मानगढ़ पंचायत के विभिन्न ग्राम के लोहड़ी कलां, कोइलीकलां, प्रजापत नगर, मानगढ़, ठूठी, बेलखारा, हरिजनटोला में दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सबसे बड़ी बात रही कि बनऊं निवासी प्रमोद सिंह ने अपना समर्थन जिला परिषद उम्मीदवार मनोज सिंह को देने का एलान किया साथ क्षेत्र भ्रमण में साथ रहे।
इस दौरान मनोज सिंह कई जगहों पर जीप उम्मीदवार मनोज सिंह का लोगों ने जर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सभा को सम्बोधित करते हुए जीप उम्मीदवार ने कहा कि मैं यहाँ कमाने नहीं बल्कि अपनी माटी का कर्ज उतारने आया हूँ। एक बार मौका दें आपके विश्वास को टूटने नहीं दूँगा। उन्होंने आगे कहा कि जन सम्पर्क के दौरान हमें सभी वर्गों का स्नेह और समर्थन का सहयोग मिल रहा है। लोगों के प्यार और स्नेह से अंगीभूत हूँ। जनसम्पर्क के दौरान उपेंद्र प्रजापति, पूर्व उप मुखिया मानगढ़ तेज नारायण प्रजापति, दिनेश्वर प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, संजय पांडे, अजय पांडे, देवधारी दांगी, लक्ष्मी प्रसाद, कुशवाहा, संटू सिंह, संगीता देवी, प्रेम लता देवी, मुहम्मद आबिद, सेराज अंसारी, अलीमुद्दीन खान, इसराइल अंसारी, मुहम्मद फारूक, नासीर अंसारी, आदि उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View