रविवार से गायब युवक बबलू प्रामाणिक का शव झाड़ी में मिला, जाँच में जुटी धनसार पुलिस
धनबाद । धनसार थाना क्षेत्र के देवानडीह टोला निवासी बैजनाथ प्रमाणिक का 29 वर्षीय पुत्र बबलू प्रमाणिक उर्फ धनंजय का शव मंगलवार को देवानडीह के पास झाड़ी में मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने धनसार थाना को घटना की जानकारी दी।
गाँव की कुछ महिलायेंं सुबह में झाड़ी की ओर शौच के लिए गई थी। झाड़ी में पड़े युवक का शव देखने के बाद महिलाओं के होश उड़ गए। महिलायें गाँव में पहुँचकर लोगों को मामले की जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुँचे। सूचना मिलने पर रविवार से गायब बबलू के परिवार वाले भी पहुँचे। बबलू के शव को देखकर सभी दहाड़ मार कर रोने लगे। सूचना पाकर धनसार थाना मौके पर पहुँच कर मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि बबलू कीटनाशक दवा खा कर आत्महत्या की है। मृतक के पिता बैजनाथ प्रमाणिक ने कहा कि रविवार के दोपहर से ही पुत्र घर से गायब था। इसकी जानकारी धनसार थाना को सोमवार को दी थी। पुलिस गंभीर नहीं हुई। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल भी बरामद किया है पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। बबलू की मौत से देवानडीह टोला में मातम छाया है वहीँ पुलिस मामले कि जाँच में आगे जुट गई हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View