बोर्रागढ़ ओ.पी. थाना प्रभारी शौरभ चौबे से मिलें प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी व ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार
मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी और झरिया ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार बोर्रागढ़ ओ. पी. के थाना प्रभारी शौरभ चौबे से एक शिष्टाचार मुलाक़ात किये। इस मौके पर बोर्रागढ़ क्षेत्र से जुड़ी कई सामाजिक मुद्दों पर बहुत ही खुल कर बातें हुई, थाना प्रभारी द्वारा यह भी कहा गया कि यह दुर्गापूजा का पर्व आमलोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से बिता और दीपावली व छठ भी इसी तरह शान्ति पूर्वक बितेगा, ये बोर्रागढ़ क्षेत्र के लोगों से आशा व विश्वास है।
क्षेत्र के लोगों को कोई भी परेशानी हो तो आकर मुझसे मिलें: थानाध्यक्ष शौरभ चौबे

मंडे मॉर्निंग के संपादक पंकज चंद्रवंशी ने उनसे उनके क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा भी किये, इस पर थानाध्यक्ष शौरभ चौबे ने कहा कि क्षेत्र में चुनौतियाँ तो बहुत हैं किन्तु मेरा प्रयास हमेशा इन चुनौतीयों से डटकर मुकाबला करने में रहा है, क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह कि परेशानी हो तो वे स्वयं आकर मुझसे मिल सकते हैं, उनकी जो भी समस्या होगी उसे दूर करने का प्रयास रहेगा।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि किसी को विधि व्यवस्था बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा, उन्होंने मंडे मॉर्निंग कि निष्पक्ष पत्रकारिता कि सराहना किए और उज्जवल भविष्य कि कामना भी किये।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View