वार्ड संख्या 37 के नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह, की ओर से झरिया क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए दुर्गोत्स्व, दीपावली, व छठ पर्व को लेकर ढेर सारी बधाइयाँ
धनबाद नगर निगम के निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह, वार्ड संख्या 37 के द्वारा झरिया क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए दुर्गोत्स्व, दीपावली, व छठ पर्व को लेकर बधाई दी गई। हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के कार्यालय में उनसे उनके क्षेत्र के कुछ मुद्दों को लेकर बातचीत हुई जिसमें कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गए क्षेत्र कि विकास सहित गरीब लोगों को कई तरह कि सुविधाएं देने कि बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड संख्या 37 से उन्हें बहुत लगाँव हैं और यहाँ के लोग भी उन्हें बहुत मान और सम्मान देते हैं बाधाएं तो बहुत हैं किन्तु में जबतक पार्षद हूँ तब तक वार्ड नंबर 37 कि जनता के हित व विकास के लिए सदैव तत्पर था, हूँ और रहूँगा उन्होंने यह भी बताया कि इस कोरोना काल में उन्होंने कैसे लोगों कि मदद कि स्वयं क्षेत्र में जाकर भोजन, पानी, व दवाई बंटवाई कई गरीब बच्चियों कि शादी में भी मदद कि बात उन्होंने कही , इस बार महिला प्रत्याशी कि शीट हो जाने के कारण अपनी पत्नी गुड़िया देवी भावी बतौर पार्षद प्रत्याशी को खड़ा कर रहा हूँ और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी हैं कि वार्ड 37 कि जनता वहीँ मान व ससम्मान मेरी धर्मपत्नी को भी देंगी और वो भी मेरी तरह समाजसेविका कि भूमिका निभा सकें,वार्ड संख्या 37 कि तमाम जनता को दुर्गपूजा, दीपावली व छठ कि बधाई हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ कार्यालय उनके व उनके पूरे परिवार कि उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूँ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

