स्वच्छ भारत मिशन एवं दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुए चौपारण प्रेस क्लब के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
प्रेस क्लब के द्वारा संगठन के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत चतरा मोड़ से चैथी मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के दोनों तरफ स्थित दुकानदारों व मकान मालिकों से अपने घर तथा दुकान के सामने साफ सफाई रखने की बातें कही। साथ ही आगामी 24 अक्टूबर को प्रेस क्लब के द्वारा पूरे बाजार में सफाई अभियान चलाया जाएगा इसकी भी जानकारी दी गयी।
जागरूकता कार्यक्रम में शामिल चौपारण थाना के नव पदस्थापित प्रभारी स्वपन कुमार महतो सहित सभी दलों के लोग शामिल हुये कार्यक्रम को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अनूठे कार्यक्रमों से लोग सफाई के प्रति जागरूक होंगे और हमारा क्षेत्र स्वच्छ व स्वस्थ बना रहेगा। प्रेसक्लब संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा जब तक हम पूरे क्षेत्र को स्वच्छ ना कर दें।
प्रेस क्लब के संरक्षक सह विधायक के चिकित्सा प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत ने कहा कि यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा के बाद और दीपावली के बीच इसलिए रखा गया है ताकि आने वाले त्यौहारों में पूरा चौपारण साफ व स्वच्छ देखें और इसका एक अच्छा संदेश लोगों तक पहुँचे। युवा कॉंग्रेस नेता बीरबल साव ने कहा कि अपने आसपास व समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी बनती है और प्रेस क्लब इस तरह के अभियान चला कर एक अच्छा संदेश लोगों तक पहुँचा रहा है।
मौके पर कॉंग्रेस प्रवक्ता मोo हेलाल अंसारी, प्रमोद कुमार सोनी, अरविंद कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश राणा, राम सेवक राणा, अक्सर अंसारी, विहिप प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, समाज सेवी जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

