विरेंद्र पासवान और सुरज भुईयाँ की लिखित शिकायत मामला दर्ज
लोयाबाद मोड़ स्थित मुखिया होटल में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने बुधवार को दो अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है । विरेंद्र पासवान की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अरविंद रवानी टिंकू रवानी नवीन रवानी सुबोध कुमार व अन्य दस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विरेंद्र ने अपनी शिकायत में उक्त आरोपियों पर मारपीट करने गाली गलौज व जाति सुचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है
सुरज भुईयाँ की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज
वहीं सुरज भुईयाँ की लिखित शिकायत पर विरेंद्र पासवान वरुण पासवान व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सुरज ने अपनी शिकायत में आरोपियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि तीन माह पहले आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी लगाने के लिए 30,000 रुपये दिया था। विरेंद्र बीस हजार रुपये की ओर मांग करने के लिए उसका घर गया। वह घर पर नहीं था तो उसकी पत्नी से पैसे की मांग की । पत्नी ने जब इंकार किया तो उसके साथ छेड़खानी की। जब वह घर आया तो पत्नी ने उसे घटना की जानकारी दी। वह मोड़ पर गया तो देखा कि मुखिया होटल में शराब पी रहा है। जब इस बाबत उससे पूछा तो वे लोग उसके मारपीट किया और चाकू से हमला कर दिया। मालूम हो कि 3 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच मुखिया होटल के पास मारपीट हुई थी। दोनों जख्मी हो गया था। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

