बीरेंद्र पासवान और सूरज भुईयाँ ने एक दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप
लोयाबाद में बीरेंद्र पासवान के साथ मारपीट हुआ है। घटना रविवार शाम 7 बजे लोयाबाद मोड़ पर मुखिया होटल में हुई। बीरेंद्र ने मारपीट करने वाले का नाम नहीं बताया, कहा आरोपी का नाम अभी गुप्त रखना चाह रहा हूँ, उसने पुलिस को भी आरोपी का नाम नहीं बताया। लेकिन मारपीट कराने का आरोप राम रहीम पर लगा रहा है। हालांकि रामरहीम ने कहा आरोप बेबुनियाद है। हमें घटना में बारे में जानकारी तक नहीं है। पुलिस ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। घटना क्यों हुई इसका खुलासा तो नहीं हुआ।लेकिन घटना मुखिया होटल में हुई है।
सूरज भुईयाँ ने बीरेंद्र पर मारपीट का आरोप लगाया
इधर लोयाबाद में मुखिया होटल के पास रविवार शाम हुई मारपीट में लोयाबाद 20 नंबर के सूरज भुईयाँ ने बीरेंद्र पासवान पर मारपीट करने का आरोप लगाया। मारपीट में धारदार हथियार का इस्तेमाल की बात बताई जा रही है। सूरज भुइयाँ ने कहा कि बीरेंद्र पासवान आउटसोर्सिंग कम्पनी में नौकरी लगाने के नाम पर 30 हजार रुपये लिया है,और नौकरी नहीं लगाया। जनवरी से नौकरी लगवाने या फिर रकम वापसी मांग कर रहे तब से बीरेंद्र टालमटोल कर रहा है। रविवार शाम बीरेंद्र मुखिया होटल में शराब पी रहा था। जब हम वहाँ गए तो बोला बाहर रुको,थोड़ी देर में चार पाँच अन्य लोग आगए। फिर बीरेंद्र होटल से बाहर निकला और मुझे सबलोग मिलकर बाँसजोड़ा जाने वाली सड़क के तरफ ले गया और मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूरज भुइयाँ को भी पीएमसीएच उपचार के लिए भेजा गया है।
दोनों में से किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं कि है:-थाना प्रभारी
लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है।दोनों में से किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं कि है। शिकायत के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

