भागाबांध थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
भागाबांध व पी परिसर में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का विदाई सम्मान समारोह थाने के अन्य कर्मचारियों प्रभारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर केंदुआ थाना के सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे, साथ ही पुटकी इंस्पेक्टर सरोज सिंह, बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे, नॉर्थतीसरा प्रभारी के अभिजीत कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी के नायक कुमार, ए एस आई रौशन कुमार, एवं मुन्ना तिवारी की मौजूदगी में विदाई समारोह किया गया।
इस मौके पर उपस्थित सभी थानाध्यक्ष ने अपनी-अपनी बातों में विनय कुमार सिंह के काम करने के तरीके व उनकी काम करने कि लगन को जमकर तारीफ़ किए, भागाबांध के रामविलास पासवान मंच के बतौर संचालक रहे , भागाबांध के शान्ति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सबों ने भागाबांध व पी प्रभारी के अवकाश पर उनके कार्यकाल को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना किए।
विज्ञापन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View