दो महीने भी नहीं चला 500 केवीए का ट्रांसफार्मर, धुँवा मारा
लोयाबाद सात नंबर में बिजली की नई मुसीबत पैदा हो गया। उधर बारिश के वजह से लाइन नहीं था। अब लाइन आया तो 500 केवीए का ट्रांसफार्मर में धुँवा मार दिया। ट्रांसफार्मर कब बनेगा उसका पता नही। प्रबन्धन वर्क लोड का हवाला देकर मर्र्मति शुरू नहीं किया है। फिलहाल पाँच हजार की आबादी परेशान है।
दो महीने भी नहीं चला ट्रांसफार्मर
दो माह पहले तीन महीने अंधेरे में गुजारने के बाद यह ट्रांसफार्मर बना, फिर बीच में केबल कटने से दस रोज अंधेरा छाया रहा।अब फिर से यही ट्रांसफार्मर में खराबी आगयी।जाँच के बाद ही पता चेलगा कि ट्रांसफार्मर की हालत किया है।
जर्जर रूम में रखी गई है लाखों का ट्रान्सफार्मर
यहाँ के ट्रांसफर्मर रूम की हालत जर्जर है। दीवार की जगह शीट से घेरा बंदी किया गया था। छौनी का शीट का ही है।शीट सड़ चुका है। इस भारी बारिश में ट्रांसफार्मर और में स्वीच में खूब पानी चला गया। धुंवे मारने का यह एक कारण बताया जा रहा है। शुरू से सात नंबर के लोग यहाँ के बिजली से परेशान है। यहाँ के लिए विधायक ढुल्लू महतो , पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और उनके समर्थक काफी सक्रिय रहे हैं।बावजूद मुकम्मल हल नहीं निकलां। कुछ न कुछ हमेशा फ़ॉल्ट बना रहता है। लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धन भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View