नहाए खाए के साथ शुरू हुआ जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत, यूपी-बिहार के साथ-साथ झारखंड में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है यह पर्व
संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए आज (28 सितंबर 2021) से जीवित्पुत्रिका( जितिया) व्रत रखा जाता है। यह व्रत 3 दिनों का होता है, जो कि अश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होकर दशवीं तक चलता है। इस व्रत को जिउतिया या जितिया व्रत भी कहते हैं। इस व्रत के पहले दिन नहाए खाए होता है और फिर अगले दिन निर्जला व्रत रखा जाता है। यानि कि यह व्रत रखने वाली महिलायेंं आज सूर्यास्त के बाद से ही कुछ नहीं खाती हैं।
ऐसे रखें व्रत
आज अष्टमी (28 सितंबर) को सूर्यास्त के बाद से प्रारंभ हुआ व्रत 30 सितंबर को खोला जाएगा। वहीं इस बीच 29 सितंबर को महिलायें निर्जला व्रत रखेंगी। इस व्रत की पूजा 29 सितंबर को की जाएगी। वहीं अष्टमी तिथि आज शाम 06:16 से शुरू होगी।
व्रत में इन बातों का जरूर रखें ध्यान
मान्यता है जितिया व्रत रखने से पहले नोनी का साग खाना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है। वहीं विज्ञान की नजर से देखें तो नोनी के साग में ढेर सारा कैल्शियम और आयरन होता है जो व्रती के शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है। पूजा के दौरान जीमूतवाहन को जो सरसों का तेल चढ़ाएं उसे व्रत खोलने के बाद अपने बच्चों के सिर पर जरूर लगाएं। ऐसा करने से उन्हें स्वस्थ और लंबा जीवन मिलता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

