कालूबथान गैंग हॅट रूम की बाथरूम में गमछा से लटकता मिला गैंग में का शव
निरसा(धनबाद) । कालुबथान रेलवे स्टेशन के अप लाइन के समीप गैंग हॅट रूम की बाथरूम में गैंगमेन के पद में कार्यरत बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलुडिह निवासी भूदेव कुमार महतो(27) ने मंगलवार की रात लगभग 10 बजे के आस-पास गमछा के सहारे झूलता शव मिला। सूचना पर कुमारधुबी जीआरपी थाना में पदस्थापित एसआई अजय कुमार एवं कालुबाथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुँचे । जिसके बाद कालुबथान पुलिस ने मृतक के परिजन की उपस्थिति में मृतक की शव को उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस को मृतक के पेंट की जेब से एक मोबाइल और एक चिट्ठी बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि मृतक के जेब से बरामद चिट्ठी में मृतक का पत्नी के साथ एक लड़का का समंध होने का जिक्र किया गया। जिसके चलते डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में कालुबाथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक की भाई संजय महतो के शिकायत पर यूडी मामला दर्ज कर लिया गया। जाँचोपरांत आगे की कार्यवाही कि जाएगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View