एसबीआई शाखा पांडवेश्वर में योनो कैश लकी ड्रा का आयोजन
पांडवेश्वर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा पांडवेश्वर में ग्राहकों के बीच योनो कैश लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कूपन के माध्यम से ड्रा निकाला गया ईसीएल से बीसीसीएल गये कार्मिक अधिकारी एसपी राय ने लकी ड्रा में से कूपन को निकाला जिनमें तीन प्रतिभागियो सौरभ दे, मंगल जमादार ,और गुलाम मुर्तजा नामक ग्राहक को पुरस्कृत किया गया , बैंक प्रबंधक विष्णुकांत ने इस अवसर पर कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्प है और बीच-बीच में ग्राहकों के बीच ऐसी प्रतियोगिता कराकर उनको सम्मानित करने की भी परंपरा एसबीआई की है।
इस अवसर पर उप प्रबंधक तनुश्री दास , सहायक प्रबंधक सुदीप महतो के साथ बैंक कर्मी उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल आयोजन करने वाले अयन मंडल,सुजीत, करीबुल, और तमोजुद्दीन को भी बैंक प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया ।
विज्ञापन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View