डीएसपी में ठेका श्रमिक की आश्रित पत्नी को मिली स्थायी नौकरी, छलक आए आँसू

आश्रित को आईएनटीटीयुसी यूनियन ने दिलाई स्थाई नौकरी
दुर्गापुर: दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के ट्राफिक विभाग में डेढ़ वर्ष पहले ड्यूटी के दौरान मारे गए ठेका श्रमिक स्वरूप कुमार मंडल की पत्नी को तृणमूल यूनियन के सहयोग से स्थाई नौकरी मिली है । शनिवार मेनगेट इस्पात भवन के समीप जॉइनिंग के लिए आई मृतक की पत्नी रीना मंडल ने ट्रेड यूनियन के सचिव हिमांशु आस से भेंट की एवं आँखों में आंसू लिए तृणमूल यूनियन द्वारा किये गए सहयोग पर धन्यवाद दिया।
30 जून वर्ष 2017 को दूसरी पाली में ड्यूटी करने के दौरान ठेका श्रमिक स्वरूप कुमार मंडल की प्लांट में मौत हो गई थी। मौत के बाद उसकी पत्नी रीना मंडल अपने 7 वर्षीय बेटी के साथ दुनिया में अकेली हो गई थी। रीना मंडल ने तृणमूल ट्रेड यूनियन के सचिव हिमांशु आस से सहयोग करने की गुहार लगाई। डेढ़ वर्ष के लंबे आंदोलन के बाद अंततः रीना को प्लांट में स्थाई नियुक्ति पत्र मिल गया। यूनियन सचिव हिमांशु आस ने बताया कि सत्ता परिवर्तन के बाद प्लांट में अब तक 24 ठेका श्रमिकों के आश्रितों को स्थाई नियुक्ति दिलाई गई है । जो इससे पहले वामफ्रंट के शासन में देखने को नहीं मिलती थी। मौके पर यूनियन के शेख राजू, सेख मानिक, सेख आईनुल एवं फिरोज खान उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View