बेलपहांडी के पुनर्वासन स्थल पर स्कूल और हरिमन्दिर का आधारशिला विधायक एवं जीएम ने रखी
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर क्षेत्र के बेलपहांडी गाँव के पुनर्वासन स्थल पर तैयार पुल और जल आपूर्ति का उद्घाटन करने के साथ स्कूल और हरिमन्दिर का आधारशिला , विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती , जिला परिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती , क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार , त्रिशक्ति महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की अध्यक्षा रूबी सिंह , गीता भवन के स्वामी सत्यानन्द जी महाराज ने संयुक्त रूप से रविवार को किया । इस अवसर पर विधायक को बेलपहांडी गाँव वालों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आज खुशी का क्षण है कि बेलपहांडी गाँव के लोगों को पुनर्वासन स्थल पर सुविधाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखा जा रहा है।
कोयला खनन के लिये गाँव वालों ने अपना सहयोग दिया है ताकि उद्योग चले लेकिन ईसीएल प्रबंधन को भी गाँव वालों के सुविधाओं का ख्याल रखना होगा। विधायक ने उपस्थित पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक से पुनर्वासन स्थल पर एक बड़ा कम्युनिटी हाल का निर्माण कराने का आग्रह किया ताकि कोई भी आयोजन उसमें हो सके। विधायक ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग 60 के किनारे स्थित बेलपहांडी गाँव को सजाने के लिये लोगों से आग्रह किया और कहा कि कोई भी इस रास्ते से गुजरे तो उसे एक खूबसूरत गाँव देखने को मिले।
इस अवसर पर सभापति मदन बाउरी , हरिपुर पंचायत प्रधान, के अलावा बहुला प्रधान बीरबहादुर सिंह , टीएमसी नेता जमुना धीवर , खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रदीप विश्वास , प्रबंधक अनिल कुमार , समेत बेलपहांडी गाँव के चंचल चक्रवर्ती , बच्चू पाल , गणेश कविराज , अधिकारी सतीश कुमार , सौरभ महानन्दा, सद्दाम , समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View