सोनपुर बाजारी परियोजना में ईसीएल कर्मी के मौत के बाद कोयला उत्पादन ठप्प कर मुआवजा को लेकर प्रदर्शन
पांडवेश्वर । सोनपुर बाजारी परियोजना में कार्यरत ब्लास्टिक विभाग के कर्मी चिन्मय घोष की मृत्यु रविवार दोपहर कार्य के दौरान कार्य स्थल पर हो जाने के बाद कर्मियों और मजदूर नेताओं ने कोयला उत्पादन ठप्प करके के विरोध प्रदर्शन करने के साथ , मौत के कारणों का जाँच करने की मांग करने लगे , खबर पाकर विधायक हरेराम सिंह , नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय और बीडी नोनिया भी पहुँचे और कर्मी की मौत के बाद मिलने वाली सभी सुविधाओं को तुरंत देने की मांग किया।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि चिन्मय घोष ड्यूटी में अपने कार्य स्थल पर था इस दरमियान किसी वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी ,माइंस की सड़क पर उसका शव देखकर कर्मियों में गुस्सा फूट पड़ा किस वाहन से उसकी मौत हुई है। क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्र, एजीएम आनन्द मोहन , क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय समेत विधायको और एचएमएस महामंत्री के उपस्थिति में मृत श्रमिक के आश्रित को नियोजन देने समेत सभी मुद्दों पर सहमति के बाद कोयला उत्पादन शुरू हुआ ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View