12 दिसंबर 2021 से राची रेलवे स्टेशन से आरम्भ किया जाएगा, चार धामों का यात्रा
आसनसोल। IRCTC के तरफ से रांची से भारत दर्शन वैष्णोदेवी रामजन्म भूमि स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय आज प्रेस वार्ता के माध्यम से आसनसोल स्टेशन के फूड प्लाजा में किया गया, जो 12 दिसंबर 2021 से राची रेलवे स्टेशन से आरम्भ किया जाएगा, ये वैष्णो देवी आसनसोल एवं उत्तर भारत दर्शन यात्रा का कार्यक्रम 8 रात और 9 दिन का होगा जिसके अंतर्गत वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, राम जन्म भूमि का दर्शन कराया जाएगा।
यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर प्रति व्यक्ति ₹900 प्रतिदिन टोटल ₹8505 प्रति व्यक्ति उचित और किफायती दर पर निर्धारित किया गया है जो बेक्ती जाना चाहते है, वो इस नंबर पर सम्पर्क करे ज्यादा से ज्यादा जानकारी जाने 9002040108, 9310235033, 9002040150, 9262695023, 9771440019 स्लीपर क्लास में शाकाहारी भोजन विश्राम के लिए धर्मशाला परिवहन के लिए बस की व्यवस्था तक यात्री का चार लाख का बीमा का व्यवस्था किया गया है। कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मक को कम किया जा सके इसलिए रेलवे का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुविधा दी जाएगी एवं साफ सफाई हमेशा ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी के तरफ से दीपांकर मना, प्रवीण शर्मा, निखिल सोनार, चन्द्र प्रभा एवं अन्य शामिल थें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

