वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत
बोकारो। शनिवार की दोपहर बोकारो के चास प्रखंड अंतर्गत कान्द्रा गाँव के नजदीक साइकिल से घर लौट रहे बुजुर्ग की ब्रजपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय बुजुर्ग रवि साव है, जो नारायणपुर पंचायत के सियारदा गाँव निवासी है बताया जा रहा है कि मृतक रवि साव प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेने के लिए कांडरा शाखा बैंक ऑफ इंडिया गये हुआ थे जहाँ से लौटने के दौरान यह घटना घटी तत्काल और मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तथा मौके पर मौजूद कमल डीह के पूर्व मुखिया विनोद घोषाल ने फोन पर स्थानीय विधायक और प्रखंड के बीडीओ को घटना की जानकारी दी, इस पर विधायक के द्वारा मुआवजा को लेकर आश्वासन भी दिया गया । मौके पर घटना के बाद पहुँचे स्थानीय थाना पिंडराजोरा पुलिस ने भी वज्रपात से मौत होने की पुष्टि करते हुए शव कब्जे में ले मामले की कार्यवायी में जुट गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

