ध्वजारोहण के साथ ही स्वच्छता अभियान
सीतारामपुर – सीतारामपुर यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 69वां गणतंत्र दिवस का पालन किया गया. जहाँ वार्ड संख्या 18 के पार्षद अमित तुल्सियान, वार्ड 18 के तृणमूल अध्यक्ष तपन मंडल ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील रजक, सचिव मोoसद्दाम अली, उपसचिव कलीम असरफ खान के आलावा संदीप रजक, अनिश अंसारी, सबीर अली, मोनू हारी, अफाक आजम आदि सदस्यगण शामिल थे. ध्वजारोहण के पश्चात मौलाना आजाद फ्री- प्राइमरी स्कूल के छात्र जो वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तीसरा स्थान लाये उन्हें पार्षद और सोसाइटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. 30 जनवरी को महत्मा गाँधी जयंती के मद्देनजर बच्चों में स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. इसके साथ ही सोसाइटी के मोoसद्दाम और असरफ ने बच्चों को लेकर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजली दी. सफाई अभियान में मोनू, चाँद, सबीर, राज, अफरोज, अमान, सोनू, नफीस आदि कई छोटे- छोटे बच्चे शामिल थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View