कांग्रेसियों ने अपने लहू से देश को सींचा
नियामतपुर -भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की कुल्टी ब्लॉक द्वारा मिठानी के तीन तल्ला में नए कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कर लोगों में मिठाइयाँ बांटी गयी. मौके पर चंडी चटर्जी ने कहा कि कुल्टी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का संगठनात्मक कार्य तेजी से हो रहा है, अन्य राजनीतिक दलों से त्रस्त होकर जनता कांग्रेस का समर्थन कर रही है और विस्तार को अमलीजामा पहनाने के लिए आज नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि मिठानी क्षेत्र के कांग्रेस समर्थकों की लम्बे अरसे की मांग आज पूरी हो गयी. यूथ कांग्रेस के सुकांतो दास ने कहा कि केंद्र में भाजपा और राज्य में तृणमूल सरकार ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है, महंगाई असमान छू रही है, सांप्रदायिक झगड़े लगाकर आपसी भाईचारे को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती क्योंकि कांग्रेस ने देश को अपने लहू से सींचा है. इस दौरान इम्तियाज खान, मोoसिराजुल, मोoसबिरुद्दीन, नब कुमार बाउरी समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected

