हुर्रिलाडीह कोलियरी अंतर्गत भूतगारिया, न्यू कॉलोनी सुरगुज्जा एवं हुर्रिलाडीह के कई इलाकों में पिट वाटर कि घोर किल्लत
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, पुटकी बलिहारी क्षेत्र के हुर्रिलाडीह कोलियरी अंतर्गत भूतगारिया, न्यू कॉलोनी सुरगुज्जा एवं हुर्रिलाडीह के कई इलाकों में पिट वाटर कि घोर किल्लत आन पड़ी है, ताज़ा हालात यह हैं कि यहाँ के ग्रामीणों को प्रति-दिन खाद के पानी से परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
ज्ञात हो कि आज लगभग 10 दिनों से पिट वाटर सप्लाई करने वाला सुमेर्सेबुल पंप में खराबी आई हुई हैं और हुर्रिलाडीह प्रबंधक के तरफ से लगातार कोशिश के बावजूद भी अभी तक यहाँ कि जनता को पानी नहीं मिल पाई हैं। एक कर्मचारी ने नाम नहीं लिखने के शर्त पर बताया कि अभी भी 15 दिन और लग सकता हैं, इस सम्बन्ध में हुर्रिलाडीह के जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूरज सिंह से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि हाँ समेरसबुल पम्प में खराबी आई हुई हैं और हुर्रिलाडीह प्रबंधक को बोला गया हैं, जल्द ही ग्रामीणों को पिट वाटर कि जो समस्या आई हुई है वो दूर हो जायेगी।
इस मामले में जब कोलियरी प्रबंधक डी के झा से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया हुआ हैं और अभी सुमेरसबुल पम्प को बनने के लिए भेजा गया है। जैसे ही वो बन जाती हैं। हमलोग त्वरित कार्य करते हुए ग्रामीणों को पानी दे देंगे अब अभी भी यहाँ कि जनता को पिट वाटर के लिए इंतजार और करना पड़ सकता हैं जबकि दिनोदिन जनता कि परेशानी बढ़ती जा रही हैं , कई ग्रामीण प्रबंधक को खरी खोटी भी सुनाने से नहीं चुके और कहा कि प्रतिदिन का नाटक हो गया हैं, अगर हुर्रिलाडीह प्रबंधक पिट वाटर सही से नहीं दे सकता तो और इसके आगे किया उम्मीद रक्खी जा सकती हैं, अगर जल्द से जल्द पिट वाटर कि समस्या हुर्रिलाडीह प्रबंधक दूर नहीं करता हैं तो यहाँ के ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ऐसा यहाँ के ग्रामीणों का कहना था इस परेशानी को देखते हुए प्रबंधक जल्द से जल्द जनता को पानी दे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

