धूम-धाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का उत्सव
रानीगंज। मान्यता है कि भगवान गणेशजी का जन्म गणेश चतुर्थी के दिन हुआ था इसलिए हुआ था, इस उपलक्ष्य में पूरे देश में धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है। रानीगंज के मारवाड़ी सनातन विद्यालय में भी गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर गणेश पूजा की गई। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से फिलहाल स्कूल बंद है, इसी वजह से पूजा की धूम फीकी रही, सभी भक्त भगवान गणेश से सिर्फ यही मांग रहे इस महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति दे और एक बार फिर से लोग सामान्य जीवन जी सके।
दूसरी ओर रानीगंज के तार बंगला गणेश मंदिर में सीताराम जी मंदिर में हनुमान जी बड़ा बाजार मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई और भगवान गणेश का राणा करते हुए रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं बरा बाजार हनुमान मंदिर के संयोजक ओमप्रकाश बाजरिया ने कहा कि गणेश पूजा एक ऐसा त्यौहार है।
यहाँ से हिंदू धर्म का तमाम पर्वों का शुभ आरंभ होती है ईश्वर से प्रार्थना है कि अब भगवान इस महामारी से मुक्ति दे लोक संपन्न होकर जीवन यापन करें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View