श्मशान घाट का अतिक्रमण , दाह संस्कार पर उपजे विवाद
धनबाद/तोपचाची । तोपचाची के बाका पुल अवस्थित नाला में वर्षों पुराना श्मशान की भूमि का घेराबंदी कर अतिक्रमण कर लिये जाने से आज सुबह शव का दाह संस्कार पर विवाद के साथ पीड़ित परिवार परिजनों एवं तोपचाची बाजार के लोगों को भारी फजीहतो का सामना करना पड़ा।
तोपचाची बाजार निवासी शंकर साव के पिता सुख लाल साव की मृत्यु बीती रात हृदय गति रुकने से हो गई। आज सुबह जब लोग श्मशान घाट पर पहुँचे तो श्मशान घाट चार दीवारी से बंद पाया गया। लोगों अचंभित हो गये। श्मशान घाट का अतिक्रमण से परेशान हुए । लोगों ने नाले की दूसरी छोर पर जा कर दाह संस्कार करने के लिए उत्तर रहे थे कि इसी बीच तोपचाची मान टॉड के जमीन रैयत ने उक्त स्थान पर दाह संस्कार करने से मना कर दिया। ओर विवाद उत्पन्न होने लगा। घटना पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी गई। लोगों काफी संख्या में पहुँचे ।
वर्षों पुरानी श्मशान घाट की अतिक्रमण को देख कर लोग सकते में हो गई। दाह संस्कार तो आज किसी तरह अन्य स्थान पर किया गया। परन्तु श्मशान घाट की अतिक्रमण का मामला विवाद में आ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि सरकारी है । एक व्यक्ति विशेष द्वारा गलत तरीके से उक्त भूमि को बंदोबस्ती करा लिया है । अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों जल्द उपायुक्त धनबाद को ज्ञापन सौंपागे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View