राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,अपने पसंद के राशन डीलर से उठा पाएंगे राशन
राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के तहत अब लाभार्थी सितंबर महीने से अपने पसंद के राशन डीलर के यहाँ से राशन उठा पाएंगे।
यानि अब आप राशन के डीलर को अपनी इच्छा के अनुसार बदल सकते हैं। इसे लेकर सरकारी ज्ञापन जारी किया गया है। इसक अनुसार, दूसरे डीलर के राशन कार्डधारी भी अगर आपके पास राशन लेने के लिए आए तो उसे हर हाल में राशन देना है।
दरअसल, रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद बिलुंग की ओर से जिले के सभी राशन कार्डधारियों को इसके लिए निर्देश दिया जा चुका है। अब कोई डीलर राशन देने में आना-कानी करे तो अब लाभुकों के पास यह ऑप्शन रहेगी कि वे ऐसे डीलरों के पास से राशन उठाना ही बंद कर देंगे।
इस व्यवस्था के तहत अगर किसी एक राशन डीलर के पास उसके निर्धारित लाभुकों से अधिक लाभुक राशन लेने के लिए पहुँचते हैं, तो ऐसे डीलर को जिला प्रशासन के आपूर्ति विभाग द्वारा राशन उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि सभी को आसानी से राशन मिल सके। इस आदेश के जारी होने के बाद अगर कोई डीलर राशन देने में आनाकानी करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

