तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड में सैकड़ों मवेशियों से भरी दर्जनों पिकअप वैन को पुलिस ने रोका
धनबाद/तोपचांची। मंगलवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड में सैकड़ों मवेशियों से भरी पिकअप वैन को पुलिस ने रोका। सभी रोके गए वाहनों से मवेशियों को वहनो से उतार कर तोपचांची जीटी रोड किनारे ,कलाली बाड़ी पालक बांध के समीप तथा निमियाघाट, इसरी और डुमरी में मवेशियों को उतारकर व्यापारियों द्वारा उन्हें चारा खिलाया जा रहा है।
मवेशियों के व्यापार करने वाले ही एक व्यापारी ने दबे जबान में बताया कि इंट्री करवाने की बात कह पुलिस मवेशी लदे वाहनों को गुजरने से रोक कर वापस कर दे रही है। हालांकि इस संबंध में कोई भी कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहा है।
अब तक के इतिहास में इतने बड़े 400 से 500 की संख्या में जानवरों को उतारा जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों को कहाँ रखा जाएगा और पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
इस संबंध में तोपचांची पुलिस कुछ भी कहने से इंकर कर रही। पुलिस का कहना है कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रोका गया है। वरीय पदाधिकारियों का जो भी निर्देश होगा उसके अनुरूप आगे कदम उठाए जाएँगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

