कोल माफिया पर धनबाद पुलिस नकेल कसने की तैयारी में, कई अपराधियों पर लगेगा सीसीए तो कई होंगे जिला बदर
धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने अपराध से जुड़े कई मुद्दे पर बताया कि कोयलाञ्चल में अपराध पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। कोल माफिया पर नकेल कसना हो या फिर संगठित अपराध से जुड़े गैंगस्टर पर करवाई करने की बात हो , सभी मामलों में कार्यवाही के लिए धनबाद पुलिस ने एक विशेष रणनीति तैयार की है। जिसमें अपराधियों के ट्रेक रिकॉर्ड रखने, सीसीए की कार्यवाही करने से लेकर जिलाबदर किये जाने व कई निरोधात्मक कार्यवाही शामिल है। धनबाद में गैंग्स आफ वासेपुर से जुड़े अपराधियों पर भी धनबाद पुलिस की पैनी नज़र है। कोयला चोरी एवं अन्य अपराध की रोक-थाम के लिए धनबाद पुलिस ने आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।
बीसीसीएल के कोलियरी क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने का काम बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ की है। सूचना मिलने पर धनबाद पुलिस भी अपनी ओर से कार्यवाही करती रही है और आगे भी कार्यवाही करेगी। पूरे मामले पर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने सभी वर्ग को आश्वासन दिए कि पुलिस पब्लिक सहयोग से ही धनबाद का माहौल सही होगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

