एमओसीपी यात्री शेड में असंगठित मजदूरों की मौत
धनबाद । तिसरा थाना क्षेत्र के एम ओसीपी यात्री शेड में अजय मांझी असंगठित मजदूर उम्र लगभग 40 वर्ष की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने से हो गई। मांझी के शव को अपने कब्जे में लेकर तीसरा पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा।तिसरा। तीसरा थाना क्षेत्र के ओसीपी शेड में एक व्यक्ति का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई सूचना मिलने पर तीसरा थाना के अवर निरीक्षक दिलीप झा ।
मौके पर पहुँचे कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए। भाई कुट्टू मांझी ने बताया कि सुबह लोगों द्वारा सूचना मिली है कि उसका भाई शेड में है देखा तो वह मर गया था भाई ने कहा कि अत्यधिक शराब पीता था परिवार से भी संबंध अच्छा नहीं था अकेले रहता था। एम ओसीपी ब्लॉक नंबर छब्बीस में रहता था क्वार्टर में लोडिंग पॉइंट गुल्लक डीह में असंगठित मजदूर का काम करा था इसके पहले दो बारी में भी रहता था मिर्गी का भी बीमारी था बीमारी और शराब के सेवन से ही उसकी मृत्यु हुई है।
लोगों ने सुबह देखा तो पता चला कि एक व्यक्ति सोया हुआ है। गमछा उसके शरीर पर ढका हुआ था हाप पेंट और शर्ट पहने हुए थे हालांकि सर में कुछ चोट का भी दाग बताया जाता है फिलहाल परिजन किसी भी प्रकार का हत्या की बात से इनकार किया है फिलहाल पुलिस का भी मानना है कि प्रथम दृष्टया में अत्यधिक शराब पीने और मिर्गी का बीमारी मृत्यु का कारण हो सकता है हालांकि कुछ लोगों ने हाईवा से टक्कर मारने की बात भी कह रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी खुलासा हो सकेगा।
सुबह में झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग में अचानक शव मिलने से अफरा तफरी मच गई तीसरा पुलिस को सूचना दी गई तीसरा थाना के अवर निरीक्षक दिलीप झा मौके पर पहुँचकर अपने कब्जे में लेकर थाना ले आए हैं हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अक्सर शराब पीकर क्षेत्र में घूमा करता था आसपास शराब की दुकान अवैध तरीके से चलता है जिसमें भोले-भाले लोग इसमें फंस रहे हैं और अपना जिंदगी गाँव आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे अवैध शराब के दुकानदार पर कार्यवाही करें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View