कोयला मंत्रालय का महा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ हुआ
पांडवेस्वर । कोयला मंत्रालय का महावृक्षारोपण अभियान के तहत पांडवेस्वर क्षेत्र में भी क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि आज पूरे देश के सभी कोल कंपनियों में यह वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत हो रही है ,और कोलकंपनियों को हरा भरा रखने के लिये पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से यह महा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें हमारे क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के अलावा मजदूर संगठनों के नेता भी बढ़चढ़कर भाग ले रहे है।
इस अवसर पर एजीएम एके आनन्द ,डीजीएम प्रमोद कुमार कृष्णा प्रसाद ,एके राय ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम समेत अन्य अधिकारी और मजदूर संगठनों के नेता उपस्थित थे। झांझरा क्षेत्र में भी महाप्रबंधक एके शर्मा ने डीएवी पब्लिक स्कूल झांझरा के पास और इको पार्क में इस अभियान का शुभारंभ किया और कहा कि इस महा वृक्षारोपण अभियान को लगाने के साथ बचाने का संकल्प लेकर चलना होगा तभी हम इस अभियान को सफल बना सकते है। इस अवसर पर झांझरा क्षेत्र के सभी अधिकारी मजदूर संगठनों के नेता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View