झारखंड मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष बने -मोहम्मद जहाँगीर अंसारी
चौपारण। मोहम्मद जहाँगीर अंसारी को झारखंड मोमिन के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर मोहम्मद जहाँगीर अंसारी ने जिला अध्यक्ष काजिम अंसारी, राज अध्यक्ष जनाब आबिद अली, राज्य महासचिव गुलाम यजदानी, आबिद हुसैन, सलीम रजा, डॉ० अनवर हुसैन, के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने मुझ पर भरोसा जताया है, मैं मोमिन कॉन्फ्रेंस के आर्थिक राजनैतिक शैक्षिक विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा और उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा।
जहाँगीर अंसारी को जिला परिषद सदस्य बड़ी पूर्वी मुनीजा खातून ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है, की इनके नेतृत्व में हजारीबाग मोमिन कॉन्फ्रेंस अपने मजबूत स्थिति में आएगी नेतृत्व में मोमिन की समस्याओं का समाधान होगा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से गुलाम यजदानी, काजिम अंसारी, अख्तर नूरी, सलीम रजा, मोहम्मद इकराम अंसारी, मोहम्मद मंसूर आलम, नुरुल हुदा, अमीन उल हक, मोहम्मद वदूद, हाजी कमरुद्दीन, साहब असगरी, अंजुम मोहम्मद, तसलीम, मोहम्मद अतहर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
अक्सर अंसारी , चौपारण

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View