बिना मास्क के घर से निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पकड़े गए लोगों को पुलिस ले जा रही जैप कैंप 3
सावधान यदि आप बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं, वरना धनबाद पुलिस आप पर कार्यवाही करते हुए आपको अपने साथ धनबाद जैप कैंप 3 ले जाएगी। मंगलवार को झरिया थाना क्षेत्र के सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, चार नंबर, बस स्टैंड, इंदिरा चौक आदि क्षेत्रों में धनबाद पुलिस ने मास्क जाँच अभियान चलाया। इस दौरान जो लोग बिना मास्क के बाजार में पकड़े गए उन्हें पुलिस अपने साथ धनबाद ले कर चली गई।
मास्क चेकिंग से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बिना मांस के दर्जन भर लोगों को पुलिस पकड़कर धनबाद जैप कैंप के लिए बस में बिठा कर अपने साथ ले गई।
ज्ञात हो कि धनबाद में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने, आइसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद संदीप सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण का फैलाव को देखते हुए सोमवार, 16 अगस्त 2021 से जिलान्तर्गत भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क-अप कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View