सिस्टा की ओर से नये क्षेत्रीय अभियंता का स्वागत
पांडवेस्वर । विद्युत एवं यांत्रिक के क्षेत्रीय अभियंता के पद पर आसीन होने पर हलधर रजक को सिस्टा पांडवेस्वर क्षेत्र की ओर से स्वागत किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय पांडवेस्वर में सिस्टा के देवेंद्र राम की अध्यक्षता में सदस्यों ने क्षेत्रीय अभियंता को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया ,इस अवसर पर सिस्टा के क्षेत्रीय सचिव केदार राम ने कहा कि हलधर रजक पांडवेस्वर क्षेत्र के पुराने अभियंता है और इनकी मिलनसार प्रवृति और कम्पनी हित के लिये किये गये कार्यों को सभी वर्गों द्वारा सराहा गया है। आज जब क्षेत्र का दायित्व मिला है तो सिस्टा संगठन की ओर से सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
क्षेत्रीय अभियंता हलधर रजक ने सिस्टा सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कम्पनी ने मुझे क्षेत्र का जो दायित्व दिया है। उस दायित्व को सभी के सहयोग से निभाने का प्रयास करूंगा और कम्पनी हित को ध्यान में रखकर कार्य करुंगा ,इस अवसर पर सिस्टा के सीताराम हरिजन,बाबू रुईदास ,जीवन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View