सीटू लोकल कमिटी की ओर से लोकल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रानीगंज के सामने किया गया प्रदर्शन
रानीगंज। सीटू लोकल कमिटी की ओर से लोकल ट्रेन चालू करने एवं स्थानीय होकर, कर्मियों को काम का अवसर मिले। इन मांगों को लेकर रानीगंज रेलवे स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन की गई।
रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि पिछले लगभग 2 वर्षों से जिस प्रकार से कोरोना महामारी को लेकर रेल यात्री प्रभावित हुए हैं , दूसरी ओर दैनिक जीवन में उपार्जन करने वाले लोग बेकार हो गए हैं। इसके कई कारण है जिसमें एक कारण लोकल ट्रेन के न चलने से आज हजारों परिवार रोजी रोटी का मोहताज हो गए हैं। रेलवे प्रशासन एक बरस से सुनियोजित तरीके से ट्रेन तो चला रहे हैं लेकिन उस ट्रेन का किराया इस कदर बढ़ा दी गई है कि आम लोग इसमें अब यात्रा करने से भी वंचित हो रहे हैं। इससे जुड़े होकर मजदूर कर्मी आज बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। हम लोगों ने मांग डीआरएम से की लोकल ट्रेन अधिक से अधिक चलाने की मांग की है । जिसस दैनिक यात्रियों की परेशानी दूर हो।
युवा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि बहुत ही दुःख हो रहा है कि रेल यात्रा आम जनता की यात्रा मानी जाती है तेरे लिए कैसा लाइफ लाइन है जिस पर देश की बुनियाद टिकी हुई है लेकिन वर्तमान की केंद्र की सरकार पूंजी पतियों को सहयोग करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र को निजी करण के क्षेत्र में ले जाने की प्रयास कर रहे हैं। जिस रूप से भरा वृद्धि की गई है आज उस रेलगाड़ी पर सफर करना आम जनता के लिए दूबर साबित हो रही है । रानीगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सिंह ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि इस पत्र को हम डीआरएम साहब तक पहुँचाएंगे मेरी भी कोशिश रहेगी लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मैथन डैम में वाटर एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन स्थगित
Quick View

