15 वर्ष से हो रहे फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन राम रहीम ने किया
लोयाबाद कोक प्लांट अंबेडकर मैदान में बानर सेना क्लब के तत्वावधान में गुरुवार से चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन मैच एमएससी क्लब मदनाडीह और कोयलाञ्चल फुटबॉल क्लब धनबाद के बीच खेला गया। दोनों क्लबों के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। अंत तक किसी टीम के खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। टाई ब्रेकर में कोयलाञ्चल फुटबॉल क्लब ने 1–0 से जीत दर्ज की।
राम रहीम व प्रकाश ने सयुंक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
इससे पहले कॉंग्रेस नेता मो० असलम मंसूरी राजकुमार महतो (राम रहीम) व मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
मौके पर तीनों नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं है। इससे जीवन में बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। खेल हमें अनुशासन के साथ हमारे अंदर के नेतृत्व क्षमता को भी उजागर करता है। आपसी भाईचारे का बढ़ावा देता है। इस टूर्नामेंट में 32 टीम भाग ले रही है । इस क्लब के द्वारा करीब 15 सालों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बजरंगी पासवान सुजीत पासवान अमित पासवान राजन रजक किशन सिंह गौतम कुमार छोटू कुमार राजा पासवान शिवम कुमार मनोज सिंह सूरज कुमार महाबीर कुमार आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View