स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर
धनबाद । जिले में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर जिला प्रश्न में मंगलवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में फूल ड्रेस रिहर्सल किया। जिसमें पुलिस जवानों की कई टुकड़ियाँ शामिल थी। इस दौरान झंडात्तोलन, परेड, मार्च पास्ट सहित स्वतंत्रता गान का रिहर्सल किया गया। धनबाद पुलिस के जवान गोल्फ ग्राउंड मैदान में पूरे कार्यक्रम की तैयारी की।
मालुम हो कि जिला प्रशासन द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसे लेकर पुलिस जवानों तथा छात्र-छात्राओं न एनसीसी कैडर द्वारा मंगलवार से तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में फूल ड्रेस रिहर्सल के बाद गोल्फ ग्राउंड मैदान को तिरंगा से सजाया जाएगा और रंग रोगन कर मैदान को खूबसूरत बनाया जाएगा।
ऐसे 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और दर्शकों की उपस्थिति को लेकर अभी तक गाइडलाइन नहीं आई है। पिछले साल कोरोना संक्रमण को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View