नगर निगम चुनाव की तारीख़ के ऐलान से पहले पूनम प्रसाद ने अपनी दावेदारी ठोक दी
लोयाबाद नगर निगम चुनाव की तारीख एलान से पहले यहाँ लोयाबाद में चुनाव प्रचार शुरू हो गया। रविवार को वार्ड 08 के लिए पूनम प्रसाद ने जन आशीर्वाद सभा आयोजित कर अपनी दावेदारी ठोक दी। निमियाटांड़ में आयोजित सभा में पूनम ने लम्बी चौड़ी घोषणाएं भी की है।
जन आशीर्वाद सभा में पूनम प्रसाद को सभी वर्ग का मिला आशीर्वाद
कहा पिछले कार्यकाल में जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है।इस सभा में मुख्य रूप से आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो की पत्नी मंजू देवी और उनके पिता सोहन महतो भी शामिल हुए।
जन आशीर्वाद सभा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया
हालांकि मंच पर अधिकतर महिलायेंं की संख्या थी। पूनम प्रसाद ने कहा कि एक बार उन्हें मौका देकर देखिये, जनता के हर दुःख सुख के साथी रहूँगी। पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पूनम ने कहा कि जो लोग उपेक्षित हुए है उन्हें मैं अब निराश नहीं होने दूंगी।अध्यक्षता अनवर मुखिया संचालन शंकर केसरी धन्यवाद ज्ञापन सोहन महतो ने किया।
सभा में सभा में ,रीता केशरी, विभा सहाय, प्रमीला देवी, सुशीला देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी सिंह रशिदा खातुन, सुषमा देवी, पिंकी देवी, अमिता देवी, असगरी खातुन, सावित्री देवी, रजिया खातुन, फिरोज अहमद,जलाल अंसारी, शाहिर खान, मुकेश पासवानआदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

