चास पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के दो शातिरों को दबोचा
बोकारो। मुफ्फसिल थाना को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने धनबाद के नागनगर से कोढ़ा गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आया अमर कुमार नट जहाँ बिहार के कटिहार ज़िले का रहनेवाला है विपुल गोपाला जलपाईगुड़ी पशिम बंगाल का रहनेवाला है। दरअसल बोकारो धनबाद मुख्य सड़क एन एच 32 पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कालापत्थर के पास तीन अगस्त को एक दुकान के सामने खड़ी बाइक का डिक्की तोड़ उसमें रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था, तभी से ये टीम इसे दबोचने में लगी थी।
पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल हुई पल्सर बाइक जिसपर राँची का फर्जी नम्बर लगा बरामद किया है 95600 रुपये नकद, डिक्की तोड़ने के औजार , बाइक को पंचर करने के औजार, सिम लगे सात मोबाइल पाँच अतिरिक्त सिम के अलावे दोनों के फर्जी आधारकार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। इसका खुलासा चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने मुफ्फसिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View