अग्निशमन विभाग के सब अफसर शैलेंद्र कुमार सिंह को एसीबी ने आठ हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
धनबाद। बीते दिन ४ अगस्त को अग्निशमन विभाग के सब अफसर को 8 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया। धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्यवाही की, टीम ने अग्निशमन विभाग के सब अफसर शैलेंद्र कुमार सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते उनके ऑफिस से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार सिन्हा ने एसीबी से घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। एसीबी को दिये आवेदन में कहा गया था कि बीते तीन अप्रैल को इनकी कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी। इसके बाद अग्निशमन विभाग के वाहन ने आग बुझायी थी। इसी दौरान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिये वाहन में आग लगने के कारण और क्षति से संबंधित जानकारी अग्निशमन विभाग से मांगी गयी थी।
रिपोर्ट देने के नाम पर मांगी गयी घूस
अमित कुमार सिन्हा द्वारा अग्निशमन विभाग से मांगी गयी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इसपर अग्निशमन विभाग में पदस्थापित सब अफसर शैलेंद्र कुमार द्वारा रिपोर्ट देने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गयी। अमित कुमार ने कहा कि लॉकडाउन होने की स्थिति ठीक नहीं है तो सब अफसर ने कहा कि दो हजार रुपये काम दे दीजिएगा। इसके बाद अमित कुमार के द्वारा इसकी एसीबी में शिकायत की गयी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में घूस मांगने की बात सही पायी गयी, जिसके बाद एसीबी ने शैलेंद्र कुमार को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View