अनानस के नीचे शराब से भरे पिकअप वेन को तोपचांची पुलिस ने किया जब्त, बिहार भेजने की थी तैयारी
धनबाद/तोपचांची। तोपचांचीथाना क्षेत्र के कबीरडीह बस्ती में अनानस के नीचे शराब से भरे पीकप भेन को तोपचांची पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया। जब्त शराब और आनानास से भरे ऑटो को तोपचांची पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाना ले गए। हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है । मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा पीकप भेन संख्या जेएच10बीए/ 5664 जिसमें शराब के ऊपर अनानास लोड कर रखा गया था और मौका देखकर बिहार भेजने की तैयारी में था। तभी सुबह पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीकप भेन को कब्जे में लिया।
लोगों में चर्चा है कि कबीरडीह के ही एक पुराने अवैध शराब कारोबारी जो वर्षों से अवैध शराब का धंधा करता है बीती रात अनानास लोड पीकप भेन के अन्दर शराब छुपाकर रखा था और मौका देखकर बिहार भेजने की तैयारी कर रहा था।
कार्यवाही में एसआई बीरेन्द्र कुमार एवं एएसआई बालकिसून राय, एम एम आइण्ड, बीरेन्द्र बाड़ा के द्वारा संयुक्त कर्रवाई से पुलिस को अवैध शराब को पकड़ने में सफलता मिली । पिकअप वेन में करीब 36 पेटी शराब मिली।तोपचांची पुलिस मामले की छानबीन कर अवैध शराब कारोबारियों तक पहुँचने की सुराग में जुटी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

