बीसीसीएल का 63 हजार केवीए का ट्रांसफर्मर में आई खराबी, बारिश से पेड़ और दीवार गिरा
लोयाबाद शुक्रवार को हुई मुसलाधार बारिश से शनिवार की सुबह में लोयाबाद कोलियरी अस्पताल की चहारदीवारी गिर गई। चहारदीवारी लोयाबाद अस्पताल रोड और कनकनी जाने वाली सड़क पर गिरी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त गिरने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।
चहारदीवारी के अंदर पानी का रिजर्वर है अबवह पूरी तरह से खुला हुआ है। उसमें जानवरों के घुसने का खतरा हो गया है। शुक्रवार को दुर्गामंदिर के समीप रह रहे में निजी शिक्षक मानोज चौबे उर्फ लालू का मकान भी जमींदोज हो गया था। इस घटना में शिक्षक बाल बाल बच गया था । हालांकि घटना के वक्त वह उसी कमरे पूजा कर रहा था। लोयाबाद कोक प्लांट में शुक्रवार की शाम को कई लोगों के आवास में पानी घुस गया था।
लगातार बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोली
लोयाबाद में 36 घण्टे से बिजली गुल है।लगातार बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। लोयाबाद का पूरा इलाका अंधकार में डूबा हुआ है। लोग परेशान हाल है। कहा जा रहा है कि बहुत बड़ी फॉल्ट हुआ है। बाँसजोड़ा आरएस में 63 हजार केवीए का ट्रांसफर्मर में खराबी आई है।इससे पहले आठ जम्पर उड़ जाने के खबरें आई। शुक्रवार को लगातार बारिश की वजह से मरम्मति नहीं हो सका। शनिवार सुबह से मरम्मति में विभाग लगे हुए है लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है। जानकार बता रहे है कि रात 10 बजे तक बिजली बहाल होने की उम्मीद है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

