दो मंजिला मकान जोरदार आवाज के साथ धाराशाही, बगल में बना एक बड़ा सा गोप
सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत 22/12 में शुक्रवार की रात्रि संवेदक नौशाद आलम का दो मंजिला मकान जोरदार आवाज के साथ धाराशाही हो गया। साथ ही मकान के बगल में एक बड़ा सा गोप भी हो गया। जिससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा है । हादसे के समय घर के सभी परिजन बगल के दूसरे घर में थे , इसलिए सभी बाल बाल बच गये। बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह से हो रहे लगातार झमा-झम बरिष के कारण नौशाद का मकान पूरा छत सहित जमीन पर भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे थोडी देर के लिए लोगों में किसी अनहोनी की आशंका से दहशत समा गया। गाँव के अन्य लोग आनन फानन में नौशाद के घर की ओर दौड़ पड़े , और चिल्लाने लगे लोगों की आवाज सुनकर नौशाद बगल के आवास से बाहर निकले और खुद को सुरक्षित बताया इसके बाद लोगों की जान में जान आयी।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि पूर्व से ही घर में दरार पडने लगा था। जिससे अन्होनी की आशंका थी इसलिए पूरा परिवार बगल स्थित अपने निजी आवास में रहने लगे थे । घटना की सूचना मोदीडीह तथा सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन को हमलोगों ने दे दिया है। मालुम हो कि पिछले सप्ताह भी यहाँ मो० अनसारूल का मकान जोरदार आवाज के साथ धाराशायी हो गया था।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View