ट्रेलर की चपेट में आया बाइक, दो युवक की मौत
धनबाद । जिले के धनबाद-बोकारो सीमा के समीप तेलमोच्चो ब्रिज के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेलर से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे बाइक पर स्वर दो युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जूट गयी। उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बाइक संख्या JH 01E F 9623 पर सवार दो युवक बोकारो की तरफ जा रहे थे, जबकि ट्रेलर बोकारो से धनबाद की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में बाइक आ गया। जिससे बाइक पर स्वर दोनों युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों मृतक हजारीबाग के बताये जा रहे हैं। बाईक का रजिस्ट्रेशन राहुल नोनिया के नाम से है।
घटना के बाद मौके पर महुदा पुलिस पहुँचकर शव को ट्रेलर के नीचे से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। वहीं ट्रेलर और बाइक को जब्त कर थाना ले जाया गया हैं

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View