महिंद्रा पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा , छः आरोपी गिरफ्तार , अपराधियों ने घटना में प्रयुक्त की थी नकली पिस्तौल
धनबाद। धनबाद पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक नकली पिस्तौल बरामद हुई है जिसे घटना में प्रयुक्त किया गया था।
एसएसपी संजीव कुमार नेप्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया विगत दिनों पूर्व 13 जुलाई की रात्रि गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा शोरूम के पास से एक पिकअप वैन जेएच 10 बीजेड 0241 की लूट हुई थी। अपराधी ड्राइवर को घायल कर वाहन लूटकर फरार हो गए थे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर रतनपुर स्थित खालसा होटल के पास से छापामारी दल ने रोहित कुम्हकार , राहुल कुम्हकार एवं राहुल कुमार को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में पिकअप वैन लूटकांड की घटना को अंजाम दिए जाने की बात आरोपियों ने स्वीकार की। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर शेष तीन आरोपी जितेंद्र रवानी , सिकंदर कुमार साव और संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधियों के पास से लूट गए पिकअप वैन , चोरी की मोटरसाइकिल समेत घटना में प्रयुक्त एक नकली पिस्तौल , चाकू , 5 मोबाइल बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View