डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के विरूद्ध छात्रों की साइकिल रैली
सालानपुर। पेट्रोलियम उत्पाद, रसोई गैस सहित खाद्य तेल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें प्रतिदिन आसमान छू रही हैं, इस बढ़ती मंहगाई के विरुद्ध राज्य भर में तृणमूल कॉंग्रेस ने एक आंदोलन शुरू किया है। रविवार को तृणमूल छात्र परिषद के सालानपुर-चित्तरंजन ब्लॉक अध्यक्ष मिथुन मंडल के नेतृत्व में सालानपुर ब्लॉक के जेमारी मोड़ पेट्रोल पंप से रूपनारायणपुर पेट्रोल पंप तक साइकिल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गयी। रैली में मुख्य रूप से सालानपुर प्रखंड तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह भी मौजूद रहे।
इस संदर्भ में मिथुन मंडल ने कहा कि मोदी सरकार गरीब लोगों का शोषण करने के लिए सत्ता में आई है । छात्र जो बेरोजगार है वे कहा से गाड़ी में तेल भर पाएंगे । भाजपा ने देश को बरबादी के कगार पहुँचा दिया है , हमारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। इस संदर्भ में महासचिव भोला सिंह ने कहा छात्रों की यह साईकिल आंदोलन ही हमारा भविष्य है, भाजपा की सरकार लोगों को गाड़ियों से उतार कर साईकिल पर ले आई है। वर्तमान में लोगों के घरों से धीरे-धीरे खाद्य तेल भी गायब हो गया। रैली में मुख्य रूप से तृणमूल छात्र नेता श्यामल राउत, सौरव चौधरी, अमिताभ विश्वास, सुकुमार बनर्जी, बिप्लब बनर्जी, सागर पाल, प्रोसेनजीत चटराज समेत अन्य मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

