कोयला खदान से छात्रा की शव मिलने से इलाके में सनसनी
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के सालानपुर ईसीएल के सामाडीह (डाबर) कोलियरी के खुले खदान से शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे एक युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवती की पहचान अलकुशा गाँव की डंगाल पाड़ा निवासी वरुण बाउरी की पुत्री 18 वर्षीय उषा बाउरी के रूप में हुई है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवारतड़के सुबह डाबर कोलियरी ओपन कास्ट खदान में कोलियरी के कर्मचारी ने खदान में युवती का शव देख सालानपुर पुलिस एवं प्रबंधन को सूचित किया , जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले कर , आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज पूरे घटना की जाँच में जुट गई है, वहीं अभी तक युवती के मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है।
मृतिका युवती के पिता वरुण बाउरी ने बताया कि उषा गुरुवार दोपहर घर का राशन लेने के लिए दुकान गई थी , शाम तक घर वापस नहीं आने पर पूरे परिवार ने काफी खोजबीन के बाद सालानपुर थाना के पहाड़गोड़ा पुलिस कैम्प में मौखिक रूप से मामले सूचना दी। बताया जाता है कि युवती आचड़ा गर्ल्स हाई स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्रा थी, और वह पढ़ने में बहुत तेज थी। फ़िलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जाँच कर रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

